11 नवंबर को दोपहर 1:57 मिनट से 12 नवंबर 2:44 मिनट तक चतुर्दशी तिथि रहेगी.



इस दिन को छोटी दिवाली या काली चौदस भी कहते हैं.



इस दिन हनुमान पूजा का भी विधान है.



माना जाता है काली चौदस की रात प्रेत आत्माएं शक्तिशाली हो जाती हैं.



इसीलिए बुरी आत्माओं से रक्षा के लिए हनुमान जी की आराधना की जाती है.



माना जाता है इस दिन हनुमान जी की पूजा से शक्ति और बल की प्राप्ति होती है.



हनुमान पूजा रात के समय 11:38 मिनट से शुरु होकर देर रातक 12:31 मिनट तक कर सकते हैं.



इस दिन दीप दान करने का भी महत्व है.



दिवाली से एक दिन पहने काली चौदस या नरक चतुर्दशी पड़ती है.