झीलों की नगरी उदयपुर को झीलों के पानी से लेकर सड़के रोशनी से जगमग है



उदयपुर रोशनी के त्योहार के दौरान और भी खूबसूरत दिखता है



दिवाली त्योहार की पूजा के दौरान, यह दोगुना आकर्षक हो जाता है



यहां पिछोला झील, फतेहसागर झील पर विशेष लाइटिंग की गई



साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर भी लाइटिंग हुई



बड़ी बात यह है कि इस बार पूरा शहर रोशनी जगमग है क्योंकि यहां प्रशासन ने पहल की है



पहल यह है कि यहां 2 करोड़ रुपए की लाइटिंग का टेंडर दिया गया है



इसी के तहत से पूरे उदयपुर शहर रोशनी से जगमगा चुकी है



शहर का फतहपुरा चौराहा, यूआईटी पुलिया,  लाइटों की रोशनी से जगमग हो चुकी है



वहीं बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा सहित अन्य मार्गों पर भी जगमगाती लाइट दिख रही है