इस वर्ष दिवाली 12 नवंबर को है. इस दिन हर घर दीयों की रोशनी से जगमगाता है. दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी को कुछ चीजें अर्पित करने से विशेष कृपा पा सकते हैं. आइए जानते हैं देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें अर्पित. मां लक्ष्मी को अष्टगंध का तिलक लगाएं. इससे मन को शांति मिलती है सकरात्मकता का संचार बढ़ता है. मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प बेहद प्रिय है. कमल अर्पित करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को खील-बताशे जरूर चढ़ाना चाहिए, ये धन-धान्य का प्रतीक होता है. पूजा के बाद देवी को मीठे पान का भोग लगाना शुभ होता है.