धनतेरस के दिन बाजारों में खूब भीड़ होती है. इसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन से दिवाली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो जाती है. इस साल धनतेरस का पर्व 10 नवंबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन देवी लक्ष्मी व कुबेर की पूजा होगी. धनतेरस पर धनिया खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धनिया मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. केवल धनतेरस ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी के पूजन में धनिया इस्तेमाल करना शुभ माना गया है. इस दिन धनिया खरीदने से और उसे मां लक्ष्मी को अर्पित करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.