पंचांग के अनुसार 4 नवंबर को दिवाली का पर्व है दिवाली की रात तुला राशि में चार ग्रह मौजूद रहेंगे लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 18:10:28 से 20:06:18 तक दिवाली पर लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की भी पूजा की जाती है दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा धन की कमी को दूर करती है दिवाली पर लक्ष्मी जी के इस महामंत्र का जाप करें ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा दिवाली पर प्रदोष काल का समय 17:34:09 से 20:10:27 तक दिवाली पर वृषभ काल 18:10:28 से 20:06:18 तक दिवाली पर लक्ष्मी जी की आरती और लक्ष्मी स्तुति करें