भारत के अलावा और किन मुल्कों में मनाई जाती है दिवाली



नेपाल में दिवाली को तिहार कहा जाता है



ये त्योहार पूरे पांच दिनों तक चलता है



इसके अलावा जापान के कुछ हिस्सों में भी दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है



मलेशिया में दिवाली को हरी दिवाली के नाम से जाना जाता है



थाइलैंड में भी दिवाली को अनोखे तरीके से मनाया जाता है



यहां इस त्योहार को क्रियोंघ कहते हैं



सिंगापुर की बात करें तो यहां दिवाली का त्योहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है



इसके अलावा मॉरीशस में भी दिवाली गर्मजोशी के साथ मनाई जाती है



यहां दिवाली के दिन पब्लिक हॉलिडे भी रहता है