2011 में दीपिका सिंह ने दीया और बाती हम से डेब्यू किया था इस शो में संध्या राठी की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया हालांकि इस शो के बाद दीपिका को ज्यादा काम नहीं मिला दीपिका ने खुद कहा कि इतने सफल शो का हिस्सा रहने के बावजूद, मुझे अच्छे और दिलचस्प ऑफर्स नहीं मिले दीपिका ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे लिए क्या काम नहीं आया मेरी फिल्म टीटू अंबानी भी रिलीज हुई, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ दीपिका कहती हैं कि उन्हें नेटवर्क बनाने नहीं आता है दीपिका को कुछ टीवी शो के ऑफर्स मिले, लेकिन रोल खान होने की वजह से उन्होंने काम नहीं किया दीपिका ने ये भी बताया कि दीया और बाती हम के वक्त वो मानसिक और शारीरिक रूप से पस्त हो गई थीं उनके पास अपनी फैमिली के लिए भी समय नहीं होता था