दीपिका सिंह ने दीया और बाती हम से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की दीपिका सिंह के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था बचपन में दीपिका ने गरीबी की जिल्लत झेली है पैसों के चलते दीपिका को स्कूल में प्रिंसिपल तक ने जलील किया दीपिका ने बचपन में पैसों के अभाव में कई तरह की चीजों का सामना किया दीपिका को स्कूल प्रिंसिपल ने कहा था कि अगर फीस देना बस की नहीं है तो पढ़ क्यों रही हो दीपिका ने इसके बाद अपना नाम सरकारी स्कूल में लिखवा लिया दरअसल दीपिका के पिता को व्यापार में तगड़ा झटका लगा था उसके बाद दीपिका के पिता का एक्सीडेंट भी हो गया यहीं से उनके परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ गई थी