दीया और बाती हम से दीपिका सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की इस शो में दीपिका ने संध्या और अनस राशिद ने सूरज की भूमिका निभाई सूरज और संध्या की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था लेकिन दीपिका और अनस ऑफ स्क्रीन एक-दूसरे से ऑफ स्क्रीन नफरत करते हैं उसके पीछे की वजह थी एक चर्चित थप्पड़ कांड ये किस्सा एक इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान का है इस दौरान अनस ने प्रॉडक्शन टीम के इंस्ट्रक्शन को मिस कर दिया दरअसल उन्हें दीपिका को कमर से पकड़ना था, लेकिन उन्होंने सामने से पकड़ लिया दीपिका इससे असहज हो गईं और अनस को थप्पड़ मार दिया दोनो के बीच इस दौरान खूब गर्मागर्मी और बहस हुई थी