मेट्रो और रेलवे यात्रा करने के प्रमुख साधन हैं इन दोनों में कुछ हद तक समानता होती है हालांकि, मेट्रो और रेलवे के ट्रैक में फर्क होता है मेट्रो के ट्रैक पर रेलवे ट्रेक की तरह पत्थर नहीं बिछे होते रेलवे ट्रैक पर बिछे इन पत्थरों को बैलेस्ट कहा जाता है दरअसल, रेलवे के ट्रैक पर चलते समय तेज कंपन और काफी शोर होता है ट्रैक पर पड़ी ये गिट्टियां इस शोर को कम करती हैं वहीं, मेट्रो ट्रैक कांक्रीट का बना होता है मेट्रो के ट्रैक जमीन से ऊपर या नीचे बने होते हैं अगर यहां पत्थर बिछाते हैं तो इनका मेंटेन करना आसान नहीं होगा