साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू होगा



21 अक्टूबर से यह रैपिड एक्स आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगी



ये ट्रेन अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी



साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर का सफर सिर्फ 12 मिनट में पूरा हो जाएगा



रैपिड एक्स का किराया 2-3 रुपये प्रति किमी की दर से होगा



साहिबाबाद से दुहाई के बीच प्रीमियम कोच का किराया 80 रुपये होगा



स्टैंडर्ड कोच में सफर पर ये किराया 40 रुपये होगा



रैपिड रेल चलने के बाद इसमें रोजाना 8 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करेंगे



कोच में शुरू से अंत तक यात्रा का कुल खर्च 50 रुपये और प्रीमियम कोच में 50 रुपये होगा



जिन बच्चों की ऊंचाई 90 सेमी से कम है उनके लिए यात्रा निःशुल्क है