आपने सुना होगा कि सालों पुरानी शराब बढ़िया होती है क्या शराब की भी एक एक्सपायरी डेट होती है? शराब की एक्सपायरी डेट उसके किस्म पर निर्भर करता है जिन शराब में एल्कोहल की ज्यादा मात्रा होती हैं वो लंबे समय तक सही रहती हैं डिस्ट्रिल्ड कैटेगरी की शराब लंबे समय तक चलती है इसमें वोडका, व्हिस्की, टकीला और रम शामिल हैं बीयर और वाइन की एक्सपायरी डेट होती है एक सीलबंद बीयर की शेल्फ़ लाइफ़ 6 से 8 महीने ही होती है वाइन में पानी की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए वाइन की बोतल खुलने पर उसे कुछ दिनों के अंदर पी लेना चाहिए