साल 1969 में पहली बार इंसान ने चांद पर रखा कदम



1972 के बाद कोई भी इंसान चांद पर जमीन पर नहीं उतरा



तो क्या चांद पर एलियंस का है बसेरा?



चांद पर एलियंस के होने का अक्सर किया जाता है दावा



दावा किया गया कि चांद पर पहुंचने वाले सबसे पहले मिशन अपोलो 11 की कुछ रिकॉर्डिंग हो गई गायब



चांद पर एस्ट्रोनॉट्स के वहां घूमने और वापसी का वीडिया था रिकॉर्ड



दावा किया गया कि टेप में रिकॉर्ड था चांद का खतरनाक सच



अमेरिका ने चांद पर पहुंचने का उतना ही टेप दुनिया को दिखाया जितना जरूरी था



कंस्पिरेसी थ्योरी के मुताबिक, चांद पर बड़े-बड़े गड्डों में रहते हैं दूसरी दुनिया की प्रजाति



हालांकि अभी तक एलियंस होने की पूरी तरह से नहीं हुई है पुष्टि