सभी मधुमक्खियां डंक नहीं मारती हैं

मधुमक्खियों के डंक अलग-अलग बनावट के होते हैं

कुछ मधुमक्खियों का डंक चिकना होता है

ऐसे में वो डंक मारकर भी नहीं मरती हैं

उदाहरण के लिए भौरे और ततैया का डंक भी चिकना होता है

इसलिए ये कई बार डंक मारने के बाद भी ठीक-ठाक रहते हैं

प्रजनन अंग और पेट के अंगों के बिना मधुमक्खी कुछ घंटे ही जीवित रह पाती है

उसके बाद ऑर्गन फैलियर की वजह से उसकी मौत हो जाती है

इस प्रकार किसी को डंक मारना ही मधुमक्खी की जान ले लेता है

कुछ प्रजाति की मधुमक्खियां डंक मारने के बाद भी जिंदा रहती है