आजकल CNG वाली गाड़ियों का चलन बढ़ रहा है

इसे बाकियों की तुलना में स्वच्छ ईंधन माना जाता है

क्या सीएनजी वाहन प्रदूषण नहीं फैलाते हैं?

CNG का पूरा नाम Compressed Natural Gas होता है

इसका हिंदी में मतलब होता है- संपीड़ित प्राकृतिक गैस

ऐसा नहीं है कि इस ईंधन से बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं होता है

लेकिन यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम प्रदूषण उत्सर्जित करती है

CNG लगभग बिना धुएं के जलती है

यह कोई भी जहरीली गैस उत्पन्न नहीं करती है

यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ती भी होती है