कुत्तों को पालने का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है कुत्तों को पालने के साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना जरूरी है फिमेल कुत्तों को मासिक स्त्राव भी होते हैं फीमेल डॉग के मासिक स्राव की अवधि 2 से 3 सप्ताह तक होती है इस अवधि में वह कमजोर हो सकती है इस समय उनकी वैक्सीनेशन और अन्य मेडिकल देखभाल करनी होती है फीमेल डॉग में पीरियड्स की शुरुआत 6 से 10 माह की उम्र में हो जाती है हर ब्रीड के डॉग पीरियड का समय अलग-अलग होता है इन्हें वर्ष में दो बार इसका सामना करना पड़ता है इस स्थिति को हीट पर होना भी कहा जाता है