मछलियों के बारे में अक्सर यह सवाल सामने आता है कि क्या मछलियां पानी पीती हैं? इसका जवाब हां भी है और ना भी दरअसल, ताजे पानी की मछली पानी नहीं पीती है बल्कि समुद्री मछली भारी मात्रा में पानी पीती है ताजे पानी की मछली के शरीर में नमक युक्त तरल पदार्थ होता है जिस वजह से उनको निरंतर पानी सोखने और फूलने का खतरा बना रहता है जबकि समुद्री मछली इससे बिल्कुल विपरीत होती है इनके शरीर का तरल पदार्थ कम नमकीन होता है इन्हें निर्जलीकरण का खतरा बना रहता है इस वजह से समुद्री मछली ज्यादा मात्रा में पानी पीती हैं.