मानव सहित लगभग जानवर भी सोते हैं

कुछ जानवरों को देखकर नहीं कह सकते हैं कि वे सो रहे हैं या नहीं

ऐसे जानवरों के शरीर के अंगों की निष्क्रियता से सोने का पता लगता है

पर मछली कैसे सोती है ये सवाल काफी रोचक है

मछलियों की शारीरिक भाषा पढ़ना काफी मुश्किल है

इसलिए मछलियों के सोने को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है

वैज्ञानिकों ने मछलियों के आराम करने की बात तो कही है

लेकिन मछलियों के सोने को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है

गौर करने पर देखा जाएं तो मछलियां निष्क्रिय अवस्था में जरूर पहुच जाती है

यह अवस्था लंबे समय तक होती है