नया साल आपके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने का सही वक्त है 30 से 40 साल की उम्र से रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर लेनी चाहिए रिटायरमेंट के लिए VPF, ELSS, PPF में निवेश करना अच्छा ऑप्शन है VPF (Voluntary Provident Fund) में निवेश करने की कोई सीमा नहीं होती VPF में 8.15 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है VPF से बच्चों के एजुकेशन, होम लोन, बच्चों की शादी के लिए लोन भी ले सकते हैं देश में 42 म्यूचुअल फंड कंपनियां टैक्स सेविंग स्कीम चलाती हैं ELSS के जरिए इनकम टैक्स में 1.5 लाख रुपए की छूट भी ले सकते हैं और बेहतर रिटर्न भी पा सकते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं तीनों ऑप्शन में निवेश पर कई सारे फायदे हैं इनसे आप रिटायरमेंट के बाद की जीवन सुखी बना सकते हैं