अक्सर कहा जाता है कलर लगाने से बाल सफेद होने लगते हैं

यह धारणा गलत है, बाल जड़ों से सफेद होते हैं

बाल सफेद होने के कई कारण होते हैं

इसमें प्रदूषण, तनाव, बिगड़ी हुई जीवनशैली और तमाम अन्य कारण मौजूद हैं

कलर बालों पर लगता है, बालों की जड़ों पर नहीं

हमारे रोम छिद्र इतने छोटे होते हैं कि उनमें कुछ नही जाता

हो सकता है अधिक केमिकल के कारण बाल बेजान और रूखे हो जाएं

लेकिन इसका सफेद बालों से कुछ भी लेना-देना नहीं है

कहा जाता है अमोनिया फ्री कलर अच्छे होते हैं

बालों में तीन लेयर होती है और अमोनिया दूसरी लेयर पर रंग चढ़ने में मददगार होता है.