भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है

क्या आपको पता है कि ट्रेन में भी गियर होते हैं

ट्रेन के इंजन की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए गियर होते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स को यह जानकारी लोको पायलट ने खुद दी है

उन्होंने बताया कि रेल के इंजन में भी आम गाड़ियों की तरह गियर होते हैं

रेल के गियर को नॉच कहते हैं

डीजल लोकोमोटिव में कुल 8 नॉच होते हैं

डीजल लोकोमोटिव और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव अलग-अलग होती है

सलिए दोनों के नॉच अलग तरीके के होते हैं

ट्रेन एक समान रफ्तार पर होती है तो नॉच को फिक्स कर दिया जाता है