सभी देशों में सामाजिक संस्कृति अलग-अलग होती है

व्यक्ति की व्यक्तिगत विचारधारा भी इसी प्रकार की होती है

शादी के बाद दो लोगों को जिंदगी एक साथ बितानी होती है

शादी के पहले लाइफस्टाइल अलग होता है

लेकिन शादी के बाद व्यक्ति को अपने साथी के साथ रहना होता है

शादी के बाद अक्सर पति-पत्नी के एक साथ सोने का रिवाज होता है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में पति-पत्नी अलग सोते हैं

इसका मतलब यह नहीं है कि वहां कपल आपस में प्यार नहीं करते हैं

आपस में प्यार होने के बाद भी जापान में कपल रात को साथ नहीं सोते हैं

दरअसल, वहां ऐसा रिश्ते को और मजबूत करने के लिए किया जाता है