स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों का जीवन में बहुत महत्व होता है सपने देखने का समय उनके सच होने के लिए महत्वपूर्ण है दिन के सपने विकृत मन का दर्शन होते हैं, इनका कोई महत्व नहीं होता शास्त्रों के मुताबिक, रात 10 से 12 बजे के बीच देखे सपने फल नहीं देते यह सिर्फ दिनभर की घटनाओं का दिमाग पर असर होता है रात 12 से 3 के बीच देखे सपने सच के बेहद करीब होते हैं ऐसे सपनों को सच होने में करीब साल भर लग जाता है ब्रह्म मुहूर्त में देखे सपनों का काफी महत्व बताया जाता है सुबह 3 से 5 बजे के बीच देखे ज्यादातर सपने सच हो जाते हैं ये सपने एक से 6 महीने के बीच फल प्रदान करते हैं