अगर आप नया फोन लेने जा रहे हैं तो इस तरह के स्मार्टफोन कतई न लें.



4G फोन खरीदना अब समझदारी नहीं है. 12 हजार से ही अब नए 5G हैंडसेट मिलने लगे हैं.



ऐसा फोन न खरीदें जो फास्ट चार्जिंग के साथ न आते हो.



2 या 3GB रैम वाले स्मार्टफोन भी अवॉइड करें क्योकि ये लेटेस्ट अपडेट को कुछ समय बाद नहीं ले पाते.



कम से कम 6 इंच से बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन खरीदें. छोटे फोन आपको काम-काज करने में दिक्कत करेंगे.



ऐसा फोन खरीदें जिसमे कम से कम 3 साल का OS और 5 साल एक सिक्योरिटी अपडेट मिले.



सेकंड हैंड या थर्ड पार्टी से फोन खरीदने के बजाय आधिकारिक स्टोर से इसे खरीदें ताकि कोई गड़बड़ी की संभावना न हो.



अगर आप 10-20 हजार वाला स्मार्टफोन एकाएक नहीं ले सकते तो EMI के ऑप्शन पर जाएं बजाय सस्ता और खराब फोन खरीदने के.