Valentine week नजदीक है

ऐसे में आपने भी डेट पर जाने की तैयारी कर ली होगी

पहली डेट किसी के लिए बहुत ही नर्वस करने वाली बात होती है

पहली डेट पर छोटी छोटी गलतियां आखिरी मुलाकात बन जाती है

हम किसी से मिलते है पहले ध्यान कपड़ों पर जाता है. ऐसे में कपड़ों का चयन अच्छे से करे

आप अपनी डेट से बात करें तो विनम्रता से पेश आएं

आप उनसे सिर्फ अपनी बातें ही ना कहे सुनने की आदत भी डालें

जब भी आप डेट पर जाएं तो मोबाइल से दूरी बनाए रखे और डेट को महसूस करें

इंप्रेस करने के लिए दिखावा ना करे ऐसे में जब सच सामने आता है रिश्ते में दरार आने लगती है

हमेशा जी बोलकर तारीफ करें क्योंकि तारीफ हर किसी को पसंद है

इस बात का ध्यान दें की उनका मन न दुखाएं.