इन चीजों को शराब के साथ खाने से डाइजेशन खराब हो सकती है साथ ही साथ जान जाने तक का खतरा हो सकता है शराब के साथ सोडा या कोल्ड ड्रिंक ना पिएं इससे बॉडी जल्दी डिहाइड्रेट होती है शराब के साथ काजू और मूंगफली ना खाएं इससे कॉलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से बढ़ता है इससे भूख मिट सकती है शराब के साथ मीठे चीजें ना खाएं इससे शराब का नशा डबल हो जाता है शराब के साथ दूध से बनी चीज़ों को ना खाएं.