मीट को देर तक फ्रिज में रखने के नुकसान

लंबे समय तक फ्रिज में रखे मीट को खाना नुकसान दायक है.

पैक्ड मीट को फ्रिज में रखने से पहले उसपर लिखी गाइडलाइंस पढ़ें.

फ्रैश मीट को कई दिनों बाद खाने से बैक्टीरिया का खतरा बना रहता है.

कच्चे मीट को पके हुए मीट से भी अलग रखना चाहिए.

बर्फ से जमे मीट को बनाने के बाद जल्दी खा लेना चाहिए.

कई दिनों से फ्रिज में रखे मीट का स्वाद भी बदल जाता है.

बनाए गए मीट को ठंडा करने के बाद ही दोबारा फ्रिज में रखें.

कच्चे मीट को दो दिन ही फ्रिज में रखना चाहिए.

हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.