ठंड के मौसम में ब्रेन स्ट्रोक और पैरालिसिस का खतरा बढ़ जाता है जो कि जानलेवा भी हो सकता है अगर सर्दियों में छोटी छोटी बातों का ध्यान दिया जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है नहाने के बाद शरीर पर पानी न रहने दें तौलिये से अच्छे से पानी को पोछ लें नहाने के बाद गर्म कपड़े पहने बिना मोजे के फर्श पर न चलें सर पर टोपा जरूर पहनें ठंड में बहुत तेज स्पीड में टू व्हीलर न चलाएं.