टैक्नोलॉजी के दौर में हर चीज के बारे में जानना कितना आसान हो गया है

टैक्नोलॉजी के दौर में हर चीज के बारे में जानना कितना आसान हो गया है

दिमाग में कोई भी सवाल आए तो कुछ सैकेंड के अंदर जवाब भी मिल जाता है



गूगल ने हर सेक्टर में लोगों का ज्ञान बढ़ाने में अहम रोल अदा किया है



गूगल अबतक की सबसे सुविधाजनक चीज है. लेकिन इसका गलत फायदा भी उठाया जाता है



गूगल पर कुछ चीजें सर्च करना गैर-कानूनी है. ये सर्च आपको जेल की हवा खिला सकते हैं



गूगल पर फ्री मूवीज के चक्कर में गूगल पर पाइरेटेड फिल्म देखना अपराध है



यदि पकड़े गए तो 3 साल की जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है



चाइल्ड पॉर्न, चाइल्ड क्राइम की वीडियो देखना पोक्सो एक्ट 2012 के तहत कानूनन अपराध है



गलती से भी बम और हथियार बनाने के तरीका गूगल पर ना खोजें. सुरक्षा एजेंसियों के रडार में आ गए तो दिक्कत हो जाएगी



गूगल पर क्रिमिनल एक्टिविटी, रेप विक्टिम आदि सर्च करने से बचें. कई एड और वेबसाइट से फर्जीवाडा होता है

गूगल पर क्रिमिनल एक्टिविटी, रेप विक्टिम आदि सर्च करने से बचें. कई एड और वेबसाइट से फर्जीवाडा होता है