आचार्य चाणक्य की कूटनीतियां हर सेक्टर में सटीक बैठती हैं चाणक्य नीति में लिखा है कि लोगों को अपनी कुछ प्राइवेट बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए बुद्धिमान व्यक्ति को हमेशा अपनी व्यक्तिगत लाइफ को गोपनीय रखनी चाहिए हो सकता है आप जिन्हें शुभचिंतक समझते हों, वो आपकी पर्सनल बातों का गलत फायदा उठाएं अर्थनाश मनस्तापं गृहिगृ ण्याश्चरितानि च, नीचं वाक्यं चापमानं मतिमान्न प्रकाशयेत- आचार्य चाणक्य यदि किसी दवा या उपाय सिद्ध हुआ है तो शांतिपूर्ण ढंग से दूसरों का भला करें. बताने से प्रभाव खत्म हो सकता है अपना कर्म और धर्म किसी को ना बताएं. शांतपूर्ण ढंग से इसका पालन करते रहें गलती से कोई ऐसी चीज खा ली है, जो धर्म के विरुद्ध है तो ये बात किसी को ना बताएं यदि किसी का सीक्रेट पता चल जाए या गलत बात सुन लें तो इसे फैलाएं नहीं, बल्कि शांति से हजम कर जाएं अपनी कमजोरी ना किसी को बताएं और ना ही खुद पर हावी होने दें. लोग इसका गलत फायदा ले सकते हैं अपने फ्यूचर प्लान, इनकम-कमाई-आमदनी और खर्चे किसी से शेयर ना करें और ना ही पैसों का दिखावा करें अपनों से मिले मानसिक दुख, ठगी, अपमान, घर की कमियां किसी बाहर वाले इंसान को ना बताएं