रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को भद्रा खत्म होने के बाद रात 09:02 से 11:13 तक मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय बहनें ये 9 गलतियां बिल्कुल भी न करें.

रक्षाबंधन के दिन पहले भगवान गणेश, श्रीकृष्ण और शिवजी को राखी बांधे.

रक्षाबंधन पर काले धागे से बनी या टूटी-फूटी राखी भाई को नहीं बांधनी चाहिए.

प्लास्टिक से बनी या अशुभ चिह्नों वाली राखी भी भाई को न बांधे.

राखी बांधते समय भाई और बहन दोनों का सिर ढका रहना चाहिए.

राखी बांधते समय भाई का मुख दक्षिण की ओर न हो इस बात का ध्यान रखें.

राखी बांधते समय थाली में दीपक खंडित नहीं होना चाहिए.

राखी बांधते समय तिलक सिंदूर से न करें. बल्कि रोली या चंदन का प्रयोग करें.

राहुकाल या भद्राकाल जैसे अशुभ समय में भाई को राखी न बांधे.