फ्रिज में प्लास्टिक की वाटर बॉटल्स न रखें इससे कैंसर का खतरा बढ़ता है हार्मोन संबंधी दिक्कतें हो सकती है प्लास्टिक के डिब्बे न रखें प्लास्टिक का डिब्बा बनाने के प्रोसेस में बिस्फेनॉल ए इस्तेमाल होता है डिब्बों में रखे सामान में बिस्फेनॉल ए का असर पड़ता है स्टील या कांच के डिब्बों को किचन में रखें प्लास्टिक चॉपिंग बोर्ड न रखें प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल न करें इससे किडनी और लिवर की बीमारियों का खतरा बढ़ता है