फोन को चार्ज करने की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है.

Image Source: Getty Images

अक्सर लोग चार्जर को सॉकेट में लगाकर रखते हैं.

Image Source: Getty Images

क्या चार्जर सॉकेट में लगा रहे तो भी बिजली की खपत होती है?

Image Source: Getty Images

एनर्जी सेविंग ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई है.

Image Source: Getty Images

प्लग-इन किया गया कोई भी स्विच ऑन चार्जर बिजली यूज करता है.

Image Source: Getty Images

यानी अगर चार्जर ना लगाए तो बिजली की खपत होती है.

Image Source: Getty Images

भले ही उससे आपका डिवाइस कनेक्टेड हो या न हो.

Image Source: Getty Images

हालांकि, बिजली काफी कम जलती है.

Image Source: Getty Images

ये चार्जर की लाइफ को भी धीरे-धीरे कम कर देता है.

Image Source: Getty Images

चार्जर की जरुरत ना हो तो उठे हटा दें.