पूजा में देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए हम
कई तरह के सुंगधित फूल चढ़ाते हैं.


ये फूल या हार सूख जाते हैं इसके बाद इन्हें फेंकने
की बजाय इनका दो तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.


पूजा में चढ़े हुए फूलों की खाद बनाकर किसी गमले में
डाल दें. मान्यता है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.


कई बार मंदिर से आशीर्वाद के रूप में फूल मिलते हैं तो
इन्हें आप एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.


मान्यता है इससे बरकत बनी रहती है. घर में सकारात्मक
ऊर्जा का संचार होता है.


अगर पूजा में लाल गुलाब या गेंदे का फूल चढ़ाया है तो
इन्हें सुखाने के बाद प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकते हैं.


इन्हें आप भोजन में डालकर ग्रहण कर सकते हैं. इससे
सेहत भी अच्छी रहेगी.