आज आषाढ़ महीने का आखिरी रविवार है. इसके बाद सावन महीने की शुरुआत हो जाएगी.

रविवार का दिन भगवान भास्कर यानी सूर्य देव को समर्पित होता है.

इस दिन सुबह सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देने, पूजा पाठ करने और व्रत रखने का महत्व है.

पूजा-व्रत के साथ ही रविवार के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से भाग्य चमक जाता है.

रविवार के दिन सूर्य देव के साथ ही मां लक्ष्मी की भी अराधना जरूर करें. इससे जीवन में उन्नति आती है.

कुंडली में सूर्य की मजबूती के लिए इस दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं.

कारोबार में वृद्धि के लिए रविवार को पानी व गुड़ का घोल बहती नदी में प्रवाहित कर दें.

रविवार के दिन तांबे के लोटे में जल, फूल और अक्षत डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.

सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद धूप,दीप और नैवेद्य से पूजन जरूर करें.