बहुत से लोगों को Flyover और Overbridge के बीच का अंतर मालूम नहीं है Flyover और Overbridge दो अलग-अलग चीजों के नाम हैं निर्माण से लेकर अन्य चीजों में भी इन दोनों में काफी अंतर होता है फ्लाईओवर का निर्माण अक्सर ऐसी सड़कों पर किया जाता है जिनपर पहले से ट्रैफिक होता है अधिक ट्रैफिक से बचने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाता है Overbridge भी सड़क पर ही बने होते हैं ये ऐसी जगहों पर बने होते हैं जहां रेलवे लाइन और सड़क क्रॉस कर रहे होते हैं जिससे ट्रेन बिना किसी बाधा के गुजर जाए इनकी लंबाई Flyover की तुलना में कम होती है और लागत भी कम आती है.