दुनिया में कई तरह की ट्रेनें चलती हैं

उनमें सबसे जरूरी है पैसेंजर ट्रेन

क्या आप जानते है सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन के बारे में

स्विट्जरलैंड में चलती है दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन

ये ट्रेन लगभग 2 किलोमीटर लंबी है

इस ट्रेन में 100 डिब्बे जुड़े हैं

इस ट्रेन को चलाने के लिए 7 ड्राइवरों की जरूरत होती हैं

इस ट्रेन के अंदर 4550 सीटें हैं

यात्रा के दौरान ये ट्रेन 22 पहाड़ी सुरंगों और 48 पुलों से गुजरती हैं

ये ट्रेन रैटियन रेलवे (RhB) द्वारा चलाई गई है