ब्रिटेन में सैकड़ों समुद्र तट और खाड़ियां हैं लेकिन कुछ सुमद्र दूसरों से ज्यादा खास हैं एक हालिया अध्ययन ने यूके के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों का खुलासा किया है कॉर्नवाल के कायनेंस कोव को काफी खास बताया जा रहा है इस समुद्र का तट वर्षों से धूप सेंकने वाले और जंगली तैराकों को आकर्षित कर रहा है इस समुद्र के तट पर लोग घूमने के लिए आते हैं खासतौर से गर्मियों में यहां लोग छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं इस समुद्र में लोग नहाते हैं और समय बिताते हैं इस समुद्र में नहाने के दौरान आप पानी में आर-पार देख सकते हैं सूरज की किरणें लगने से इसका पानी नीले रंग का दिखाई देता है.