किसी भी देश में कुछ कानून और नियम बनाए जाते है, जिसका पालन सब करते हैं

लेकिन कई बार कुछ ऐसी गलतियां होती है जिसकी कड़ी सजा दी जाती है

जिसमें जेल में सालों तक रहना होता है

पर कभी-कभी कैदियों को जल्दी रिहा कर दिया जाता है

जानिए क्या है ये छूट नीति

इस पॉलिसी में अपराधी की सजा काटने की अवधि को काट दिया जाता है

ऐसा करने से पहले कुछ चीजों पर विचार किया जाता है

जेल में कैदी के अच्छे व्यवहार के चलते वो सजा माफी की अर्जी डाल सकता है

इसके बाद कैदी के अपराध को मद्देनजर रखते हुए

उसे धारा 433 के तहत उसकी अर्जी को पास या रिजेक्ट किया जाता है