अक्सर आपने रेजिडेंशियल जगहों पर बाथरूम, वाशरूम या रेस्टरूम लिखा देखा होगा ऐसे में ये सवाल आता है कि क्या इन तीनों शब्द का मतलब एक ही है? चलिए जानते है इनमें क्या फर्क होता है बाथरूम में नहाने की सुविधा होती है बाथरुम में बेसिन, टॉयलेट, बाथटब और शावर जैसी सुविधाएं होती हैं वॉशरूम में सिर्फ टॉयलेट और सिंक लगा होता है वहीं रेस्टरूम असल में वॉशरूम का ही एक दूसरा शब्द है कई जगह लोग वॉशरूम की जगह रेस्टरूम बोलते हैं वॉशरूम पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग तरह से बनाया जाता है बाथरूम अक्सर रेजिडेंशियल जगहों में बनाया जाता है