क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन सांता क्लॉस आते है और लोगों की विश पूरी करते है सैंटा क्लॉस यूरोप के मशहूर सैंट निकोलस थे इनका जन्म 280 ईस्वी में तुर्कमेनिस्तान के शहर मायरा में हुआ था सैंट निकोलस की मृत्यु 6 दिसंबर 343 में मायरा शहर में हुई थी कहा जाता है उनकी कब्र तुर्की अंताल्या के सैंट निकोलस चर्च में है वही माना जाता है इनकी कब्र को तुर्की से लाकर इटली में दफना दिया इनका जन्म भगवान यीशु की मृत्यु के बाद हुआ था सैंट निकोलस बेहद छोटी उम्र में पादरी बन गए थे बच्चों को छुपाकर गिफ्ट देने के चलते उन्हें सांता क्लॉस कहा जाने लगा.