सिम कार्ड का इस्तेमाल एक दूसरे से बात करने के लिए किया जाता है

अक्सर देखा जाता है सिम कार्ड का कोना एक तरफ से कटा होता है

सिम कार्ड के इस डिजाइन के पीछे एक खास वजह होती है

शुरुआती दौर में मोबाइल में से सिम निकालना मुमकिन नहीं था

समय के साथ ऐसे मोबाइल आए जिनमें सिम निकाला लगाया जा सकता था

तब भी हालांकि सिम का कोना कटा हुआ नहीं होता था

ऐसे में लोगों को सिम निकालने व लगाने में दिक्कत होती थी

इस परेशानी को दूर करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने बदलाव किये

इसके साथ ही सिम की उल्टी और सीधी साइड पहचानने में भी दिक्कत थी

इसी कारण से कंपनियों ने सिम का एक कोना काट दिया.