महात्मा गांधी जी को देश का राष्ट्रपिता कहते हैं उनसे जुड़ी चीजों को लोग हमेशा याद करते हैं महात्मा गांधी जी का चश्मा सबसे अहम चीज है क्या आप जानते हैं कि गांधी जी का चश्मा कितने में नीलाम हुआ महात्मा गांधी का चश्मा 2 करोड़ 55 लाख रुपए में नीलाम हुआ था ये चश्मा अमेरिका के एक कलेक्टर ने खरीदा ये नीलामी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स की एजेंसी द्वारा की गई थी इससे पहले गांधी जी की चिट्ठी भी बिक चुकी है ये चिट्ठी 15 हजार पाउंड में नीलाम हुई थी उनकी चप्पल भी 19 हजार पाउंड में बिकी थी.