गर्मियों के दिनों में कार में AC न हो तो सफर करना बड़ा मुश्किल भरा काम होता है.

ऐसे में लोगों के मन में सवाल होता है कार का AC चलाने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है?

इसका जवाब है हां, कार AC चलाने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है, कार में AC फ्यूल की मदद से ही चलती है.

कार AC अल्टरनेटर से मिलने वाली ऊर्जा से चलता है और यह एनर्जी इंजन से मिलती है, जिसकी आपूर्ति फ्यूल करता है.

यही कारण है कि कार AC चलने पर फ्यूल खर्च होता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एक घंटे कार का AC चलाने पर लगभग 1.2 लीटर तक फ्यूल की खर्च हो सकता है.

गौरतलब है कि गाड़ी की कंडीशन, इंजन और एसी की स्थिति भी खर्च को घटाने-बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

ऑटो एक्सपर्ट्स मानते हैं कि AC चलाने से कार के माइलेज में 5 से 10 फीसदी तक प्रभाव पड़ता है.