भारत में बड़ी संख्या में लोग चाय पीते हैं

कुछ लोग दिन में 2 से ज्यादा बार चाय पी जाते हैं

लेकिन चाय को लेकर एक बात प्रचलित है

अक्सर आपने यह सुना होगा कि चाय पीने से चेहरा काला हो जाता है

लेकिन क्या सच में ऐसा कुछ है?

विज्ञान की मानें तो ऐसा कुछ नहीं होता है

कई शोधों में दावा किया गया है कि चाय का स्किन के कलर से कोई संबंध नहीं है

व्यक्ति की स्किन का कलर मेलानिन जेनेटिक्स पर निर्भर करता है

इसी की वजह से कोई गोरा, तो कोई सांवले या काले रंग को होता है

उचित मात्रा में चाय पीने से कई तरह के फायदे होते हैं