घर के बड़ों से आपने अक्सर सुना होगा कि चाय पीने से काले हो जाते हैं

हर किसी ने अपने बचपन में ये बात जरूर सुनी ही होगी

इसीलिए बचपन में चाय पीने से रोका भी जाता था

लेकिन क्या सच में ऐसा कुछ है?

किसी भी व्यक्ति के स्किन का कलर मेलानिन जेनेटिक्स पर निर्भर करता है

इसी की वजह से किसी का रंग गोरा है, तो कोई सांवला या काला होता है

कई शोधों ने दावा किया है कि चाय का स्किन के कलर से कोई संबंध नहीं है

बल्की उचित मात्रा में चाय के सेवन से कई तरह के फायदे भी होते हैं

चाय में मौजूद कैफीन बच्चों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है

इसीलिए बच्चों को चाय से काले होने का डर उनके दिमाग में डाल देते हैं.