पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है

पृथ्वी पर 1.6 प्रतिशत पानी जमीन के नीचे हैं

0.001 प्रतिशत पानी वाष्प और बादलों के रूप में है

जमीन के अंदर पानी मिट्टी, रेत, चट्टान की दरारों में और अलग स्थानों में होता है

जमीन के अंदर कुछ खास पानी वाली खास चट्टानें होती हैं

इन पानी की चट्टानों को Aquifers कहा जाता है

कई लोगों इन्हें हिंदी में जलभृत भी कहते हैं

जमीन के नीचे पानी भूगोल के हिसाब से अलग-अलग जगह जमा है

जैसे कई जगहों पर पानी 100 फुच अंदर है तो कई जगहों पर 500 फुट नीचे पानी है

पृथ्वी के अंदर पानी है कि नहीं इसका पता एक्सपर्ट कई तरीके से लगाते हैं