गर्मी के मौसम में तापमान के साथ बिजली का बिल भी आम लोगों के पसीने निकल देता है.

Image Source: Getty Images

बिजली के बिल को कम करने लिए कुछ लोग पंखे को कम नंबर पर चलाते है.

Image Source: Getty Images

पर क्या ऐसा करने से बिजली में फर्क पढ़ता है?

Image Source: Getty Images

पहले के समय इलेक्ट्रिक रेगुलेटर होते थे.

Image Source: Getty Images

पुराने रेगुलेटर में रजिस्टर्स पंखे की स्पीड को कम ज्यादा किया करते थे.

Image Source: Getty Images

पुराने पंखे की स्पीड कितनी भी हो, लेकिन रेगुलेटर में उतनी ही बिजली जाती थी.

Image Source: Getty Images

लेकिन इनकी जगह अब इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर्स ने ले ली है.

Image Source: Getty Images

ये रेगुलेटर पंखे की स्पीड के हिसाब से ही बिजली की कम या ज्यादा खपत करते हैं.

Image Source: Getty Images

अगर 60 वाट का पंखा 1 दिन में 18 से 19 घंटे चलेगा तो एक यूनिट की बिजली की खपत होगी.

Image Source: Getty Images

ये ही पंखा तेज़ स्पीड से चले तो 1 दिन में औसतन 5 यूनिट का बिजली खर्च आएगा.