एक अध्ययन के नतीजे जानकर आप हैरान हो सकते हैं

जर्मनी में कोलोन्ज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कीड़ों पर प्रयोग किए

सिनोरहैब्डाइटिस एलिजेन नाम के कीड़े पर परीक्षण किया गया

पाया गया कि ठंडा पर्यावरण उम्र बढ़ने से रोकता है

प्रोटीसम्स नाम की संरचनाओं का इस प्रक्रिया में अहम योगदान होता है

ठंडा तापमान शरीर में बूढ़ा करने वाली प्रक्रिया को धीमा करता है

ऐसी प्रक्रियाएं बनती हैं, जिससे शरीर से खराब हो चुके प्रोटीन निकल जाते हैं

ठंड में बैठना किसी तरह के उपचार का विकल्प नहीं है

बल्कि ठंड में होने वाली प्रक्रियाओं से उपचार में सहायता मिल सकती है

अभी भी बहुत कुछ खोजना बाकी है