क्या मुगलों से पहले भारत में मुसलमान थे?



मुगलों ने दिल्ली पर काफी लंबे वक्त पर शासन किया है



मुगल साम्राज्य ने 16वीं और 17वीं सदी में भारत पर शासन किया



भारत में फारसी कला और वास्तुकला की संस्कृति लाने वाले मुगल ही थे



मगर ऐसा नहीं है की मुगलों से पहले भारत में मुसलमान नहीं थे



8वीं शताब्दी में भारत में मुसलमान आ गए थे



सन 1398 में मुस्लिमों ने दिल्ली सल्तनत पर आक्रमण किया था



उस लड़ाई में पूरी दिल्ली सल्तनत बर्बाद हो गई थी



मुगलों को मंगोल सामराज्य का वंशज माना जाता है



15वीं शताब्दी में मुगल तुर्किस्तान से भारत आए थे